जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान शहर के मध्य में स्थित है | जिसकी शिक्षण निर्माण में अहम् भूमिका है | संस्थान का मुख्य कार्य शिक्षा में नवाचार के साथ-साथ नव शिक्षको को प्रशिक्षित करना एवं सेवारत शिक्षको को समय पर शिक्षा के नवीन उद्देश्यों से परिचित कराना तथा प्रशिक्षण के माध्यम से अभिप्रेरित करना है | यहाँ पर सेवापूर्ण, सेवारत शिक्षको का प्रशिक्षण, शिक्षा मित्रो, आचार्य जी के सम्पूर्ण प्रशिक्षण की व्यवस्था है | उक्त कार्य को भली - भांति संचालित करने हेतु निम्न प्रशासनिक शैक्षणिक एवं शिक्षेंत्तर स्टाफ की व्यवस्था है -
शिक्षा सामाजिक परिवर्तन और विकास की एक महत्वपूर्ण माध्यम है तथा यह कियी व्यकित, समाज अथवा देश की प्रगति को निर्णायक दिशा देती है। गुणवत्तापूर्वक शिक्षा के प्रचार-प्रसार द्वारा ही देश के विकास को वांछित एवं दिशा दी जा सकती है। अत: यह वांछित गति एवं दिशा व्यवस्था ऐसी हो जो सतत परिवर्तनशील समाज की वैविध्यपूर्ण आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकें।
संस्थान में प्रत्येक माह सेमिनार एवं गोष्ठीयां आयोजित की गयी, जिसमें जिला में कार्यरत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक विध्यालयों के शिक्षक, विशव विध्यालयों के संकाय सदस्य, संस्थान के संकाय सदस्य, अन्य डायट के प्राचार्य को आमंत्रित किया गया |